-
Advertisement
ये शहर चाहता है कंपलीट लॉकडाउन
हमीरपुर में कोरोना कर्फ्यू के लागू होते ही जिला भर में पूर्णतया एहतियात बरती जा रही है। प्रशासन के द्वारा दुकानदारों को अपनी दुकानों में भीड एकत्रित ना करने के साथ दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेसिंग के लिए सर्कल लगा कर सामान देने की हिदायत दी है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान नियमों का पालन करने के लिए आज पुलिस प्रशासन ने बाजार का चक्कर लगाकर,यहां कमी दिखी,उसे ठीक करने को कहा। इस दौरान अधिकतर लोगों ने दुकानों की समय सारिणी को ठीक करने की मांग के साथ-साथ, गाडियों में आवाजाही करने पर सवाल खडे किए है। कई लोगों ने पूर्णतया लाॅकडाउन लगाने की भी सरकार से मांग की है ताकि कोरोना चेन को तोडा जा सके।