-
Advertisement
अफ्रीकी बच्चों ने किया ऐसा धांसू डांस की बॉलीवुड कोरियोग्राफर भी हुए पानी-पानी
वायरल वीडियो : दुनिया में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, दुनिया के हर कोने में कुछ ऐसे होनहार बच्चे हैं, जो महसूस कराते हैं कि अगली पीढ़ी हुनर से भरी है. कुछ बेहद टैलेंटेड अफ्रीकी बच्चे बॉलीवुड स्टाइल में गजब का डांस करते नजर आ रहे हैं, वायरल हो रहे इस वीडियो में बच्चे फिल्म ‘हीरोपंती’ के Whistle Baja गाने पर dance कर रहे हैं . गाने में हाथों की उंगलियों और लेग मूवमेंट्स कर टाइगर ने जो कमाल का डांस किया था, ये अफ्रीकी बच्चे कुछ उसी अंदाज में जबरदस्त एनर्जी से भरा डांस करते दिख रहे हैं. इन बच्चों का डांस देख आप एकटक इन्हें निहारते रह जाएंगे.