-
Advertisement
अरुणाचल में शहीद हुआ कांगड़ा का जवान, पंचायत में पसरा मातम, कल होगी अंत्येष्टि
कांगड़ा जिले के लंज खास पंचायत के 25 वर्षीय रोहित अरूणाचल प्रदेश में सेना की पेट्रोलिंग के दौरान ग्लेशियर से पैर फिसलने के बाद पहाड़ी से गिरकर शहीद हो गए। मंगलवार को उनकी शहादत की खबर आते ही समूची पंचायत में मातम पसर गया है। 2018 में बतौर सैनिक पालमपुर में भर्ती हुए रोहित की पोस्टिंग चीन सीमा पर थी। रोहित की पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि गुरुवार को उनकी पार्थिव देह के आ जाने के बाद लंच में ही होगी। शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने रोहित के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।