-
Advertisement
इस बार नहीं होगा “शिमला जाम” पुलिस ने बनाया प्लान
/
HP-1
/
Apr 23 20223 years ago
शिमला : मैदानी इलाकों की चिलचिलाती गर्मी से रहात पाने के लिए पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। ऐसे में राजधानी शिमला में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों का तादाद बढ़ गई है। जाहिर है कि पहाड़ों की रानी शिमला में लोगों को यातायात जाम जैसी समस्या से जूझना पड़ रहा है। वीकएंड पर पर्यटकों की संख्या में और भी इजाफा जो जाता है।
Tags