-
Advertisement
इस स्कूल में वैक्सीनेशन सेंटर तो बना दिया पर 15- 18 वर्ष के छात्र कहां से लाएं
/
HP-1
/
Jan 03 20223 years ago
शिमला। आज से 15- 18 वर्ष के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुआ है। हिमाचल की राजधानी शिमला में हाईकोर्ट के निकट ईसीआई शैले डे स्कूल में वैक्सीनेशन सेंटर तो बना दिया पर इस स्कूल में कोई भी छात्र 15 से 18 वर्ष का नहीं है। लिस्ट में बाकायदा इस स्कूल का नाम लिखा है। प्रशासन ने माना कि लिस्ट में नाम था पर स्कूल में कोई भी 15 से 18 वर्ष का छात्र नहीं है।
Tags