-
Advertisement
एबीवीपी / तिरंगा यात्रा / गणतंत्र दिवस /
/
HP-1
/
Jan 26 20223 years ago
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चौड़ा मैदान से रिज मैदान तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. इस तिरंगा यात्रा में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोग पर्यटक भी शामिल थे. यह तिरंगा यात्रा देश के लिए शहीद हुए वीरों की याद में निकाली गई. डेढ़ सौ फीट तिरंगा को पूरे सम्मान के साथ एबीवीपी के कार्यकर्ता हाथ में उठाकर चौड़ामैदान से विधानसभा सीटीओ लोअर बाजार शेरे पंजाब माल रोड होते हुए रिज मैदान तक पहुंचे.
Tags