-
Advertisement
कर्मचारियों को राहत के बजाए थमा दी “आफत”
प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए गए वेतन आयोग से पैदा हो रही वेतन विसंगतियां कर्मचारी वर्ग के लिए बड़ी परेशानी का सबब बनती जा रही हैं। वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद एक के बाद एक कर्मचारी संघ इसकी मुखालफत के लिए सामने आने लगे हैं। आज डीसी ऑफिस कार्यालय में कार्यरत जेओएआईटी वर्ग के कर्मचारियों ने वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती से मुलाकात कर वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद पेश आने वाली वेतन विसंगति की समस्या का मसला उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने सिफारिशों को लागू करते वक्त फरवरी माह तक का समय कर्मचारियों को अपनी चॉइस देने के लिए दिया है। लेकिन वेतन आयोग की सिफारिशों के चलते कर्मचारियों को राहत की बजाय आफत मिलती नजर आ रही है। उन्होंने वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को ज्ञापन सौंपते समय गुहार लगाई कि इस मुद्दे को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ध्यान में लाया जाए। वही सतपाल सत्ती ने भी कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि इस समस्या का हल करने के लिए सकारात्मक कदम उठाया जाएगा।