-
Advertisement
कोविड के बाद नाभा में फिर जी उठी रामलीला की 50 साल पुरानी परंपरा
/
HP-1
/
Oct 16 20231 year ago
कोविड काल में टूटी 50 साल की परंपरा सोमवार को फिर जीवंत हो उठी। युवा कला केंद्र नाभा के स्टेज का जीर्णोद्धार होने के साथ ही यहां रामलीला का मंचन भी शुरू हुआ। रामलीला का आरंभ आरती के साथ श्रवण लीला के मंचन से हुआ, जिसे दर्शको ने खूब सराहा। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि युवा पीढ़ी धीरे-धीरे अपनी संस्कृति को भूल रही है। इस मंच के माध्यम से युवाओं को भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा।
Tags