-
Advertisement
कोहरे -बारिश ने बढ़ाई टेंशन आलू पर मंडराने लगा खतरा
ऊना। मध्यम पर्वतीय क्षेत्र की श्रेणी में गिने जाने वाले हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में आलू की फसल पर खतरा मंडराने लगा है। जनवरी महीने में महज 20 दिनों के भीतर बारिश का दूसरा बड़ा दौर शुरू हो चुका है वहीं इससे पहले लगातार धुंध और घने कोहरे के चलते भी फसलों पर काफी प्रतिकूल असर पड़ा नजर आता है। जिला में आलू की फसलें नवंबर से लेकर अप्रैल माह तक तीन बार ली जाती है। जिनमें पहली फसल की बिजाई सितंबर महीने में हो जाती है जबकि दूसरी फसल की बिजाई नवंबर और दिसंबर में होने के बाद जनवरी में इसकी हार्वेस्टिंग हो जाती है। वहीं तीसरी और पक्की फसल जिसे कहा जाता है उसकी भी बिजाई जनवरी में शुरू होती है और उसकी हार्वेस्टिंग अप्रैल में जाकर होती है। वर्तमान समय में मौसम की लगातार पड़ रही मार के चलते जहां किसानों के माथे पर शिकन आने लगी है, वहीं अब वैज्ञानिक भी इस विषय में चिंतित नजर आ रहे हैं।