-
Advertisement
गर्भवती महिलाओं के लिए हैं ये टिप्स-आप भी जरूर देखें
/
HP-1
/
Sep 03 20213 years ago
कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति गर्भवती महिलाओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन हमीरपुर ने अनूठी पहल शुरू की है। जिसमें तहत अब लोगों एकलब्य कलामंच के कलाकार विभिन्न स्थानों पर नाटक के माध्यम से वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर रहे है, साथ ही दोनो वैक्सीलेशन की डोज लगवाने वालों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेनसिंग को अपनाने का आहवान कर रहे हैं। हमीरपुर जिला में पहली आईआरबी पुलिस बटालियन बनगढ़ के पुलिस कर्मियों के कलामंच ने गांधी चौक पर नाटक कर लोगों को जागरूक किया।
Tags