-
Advertisement
गोहर में बादल फटे, मची तबाही घर-खेत बहे, सड़कें टूटी
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में बारिश भारी नुकसान हुआ है। रात से हो रही बारिश से जिले की अधिकांश सड़कें लैंडस्लाइड से जगह-जगह बंद हो गई हैं।उपमंडल गोहर के चच्योट पंचायत के छमेतर नाले में भारी बारिश के चलते अचानक बादल फटने से तबाही मची है। यहां पर बने शमशान घाट, बिजली के खम्बे, लोगो के खेत सभी बह गए है। उधर शाला पंचायत के चौड़ी नाला बाखडोग में भी दो जगह बादल फटने ती सूचना है। लोट पंचायत और धीश्ति पंचायत में प्रेम सिंह बाग का घर क्षतिग्रस्त हो गया और एक गाय मर गई। सात ही हीर सिंह के घर के ऊपर पेड़ गिर गया और एक पॉली हाउस तबाह हो गया। बारिश से कई लोगों को लोगों के घरों को खतरा पैदा हो गया है। सड़कों की हालत भी दयनीयहै। सड़कों पर जगह- जगह लहासे आए हैं। पूरी ज्युणी घाटी में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है।