-
Advertisement
जोगिंदरनगर में भीषण अग्निकांड, समूचे क्षेत्र में मचा हड़कंप
मंडी जिला के जोगिंदरनगर के 100 मेगावाट चूल्ला प्रोजेक्ट के नजदीक अचानक आग भड़क जाने से हड़कंप मच गया है। आग को काबू पाने के लिए परियोजना के कई कर्मचारी अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। आग की इस घटना से समूचे उपमंडल में हड़कंप मच गया है।आग की लपटें परियोजना के क्वार्टर की ओर भी बढ़ रही हैं। दमकल विभाग की गाडि़यां मौके पर रवाना हुई हैं। एसडीएम डा. मेजर विशाल शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार, प्रोजेक्ट के नजदीक अचानक आग लग जाने की सूचना उन्हें मिली है। दमकल विभाग की गाडि़यां आग पर काबू पाने के लिए रवाना हो चुकी हैं। बताया कि अभी तक किसी भी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है।