-
Advertisement
डीजीपी कुंडु ने खोला फर्जीवाड़े का राज
हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में 2000 करोड़ का फ्रॉड हुआ है। राज्य के करीब 2.5 लाख लोगों के 400 करोड़ रुपए इस फर्जीवाड़े में डूब गए हैं। राज्य पुलिस प्रमुख संजय कुंडु ने शुक्रवार को धर्मशाला पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती गई, फ्रॉड का दायरा भी बढता गया। उन्होंने बताया कि अब तक जांच में यही सामने आया है कि लोगों ने पैसा डबल करने के चक्कर अपनी सारी पूंजी क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर दी। शातिर डिजिटल तरीके से इस फर्जी करंसी को अपडेट करते थे, जैसे उसका रेट कितना बढ़ा और कितने डॉलर तक पहुंचा। लोग डिजिटल तौर पर इसे देखकर अपना निवेश और बढ़ा देते थे।