-
Advertisement
डीजीपी कुंडू पहुंचे मंडी प्रभावितों का दर्द बांटा और पुलिस की पीठ भी थपथपाई
मंडी हिमाचल पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू का कहना है कि आपदा के दौरान पुलिस की सक्रियता से जान माल का नुकसान कम हुआ है। पुलिस मैदान में पूरी तरह से डटी रही, खड़ी रही और जुटी रही। पंडोह क्षेत्र को बारिश के कारण काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। यहां 100 साल पुराना ऐतिहासिक पुल ढह गया है जिससे कुनैक्टिविटी प्रभावित हुई है। सरकार प्रभावितों की हरसंभव मदद कर रही है। आपदा के इस दौर में मंडी जिला पुलिस ने अपनी अहम भूमिका निभाई है उन्होंने इस कार्य के लिए डीआईजी सेंट्रल रेंज मधुसूदन गर्ग और एएपी मंडी सौम्या सांबशिवन सहित पुरी पुलिस टीम की जमकर पीठ थपथपाई।