-
Advertisement
दुल्हन का जोड़ा पहन दी शहीद पति को आखिरी विदाई
/
HP-1
/
Oct 26 20213 years ago
अरूणाचल में 13 डोगरा रेजिमेंट में बतौर नायक तैनात अमित कुमार पार्थिव देह जब घर पहुंची तो पत्नी ने दुल्हन का जोड़ा पहनकर अपने पति को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। इस माहौल को देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आई। जोगिंद्रनगर के भटवाड़ा गांव में आज शहीद सैनिक अमित कुमार की पार्थिव देह पहुंची, जिसके अंतिम दर्शनों के लिए लोगों का हजूम उमड़ पड़ा। बदेहड़ पंचायत के भटवाड़ा गांव से संबंध रखने वाले नायक अमित कुमार की 9 महीने पहले ही शादी हुई थी।
Tags