-
Advertisement
धर्मशाला में बर्फबारी का मनमोहक नज़ारा, नड्डी में पर्यटकों ने लिए मनाली जैसे नजारे
/
HP-1
/
Feb 03 20223 years ago
धौलाधार की ऊपरी चोटियों ने एक बार फिर से बर्फ की चादर ओढ़ ली है धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर लगातार बर्फ़बारी के चलते वीरवार को पर्यटक नगरी नड्डी में फिर से बर्फ़बारी हुई मैक्लोडगंज के समीप नड्डी में दो से तीन इंच तक बर्फ गिरी, लेकिन इसके ऊपरी क्षेत्रों में काफी हिमपात हुआ इसकी सूचना मिलते ही पर्यटकों सहित जिले के लोगोने नड्डी समेत डल झील, मैक्लोडगंज, भागसूनाग व धर्मकोट की और रुख किया मैक्लोडगंज से लेकर बिलिग तक भारी बर्फबारी हुई है।
Tags