-
Advertisement
निजी वाहन में थी सवारियां टैक्सी यूनियन ने धर लिया
जोगिंदरनगर। कोरोना का असर हर तरह की गतिविधियों पर पड़ा है। इनमें टैक्सी चलाने वाले भी शामिल है। टैक्सी वाले इस बात को लेकर परेशान है कि उनकी सुनने वाला कोई नहीं। ऊपर से निजी वाहनों वाले सवारियों को ढो रहे हैं। ऐसे में उनकी रोजी रोटी चले तो कैसे। आज जोगिंदर नगर के पास ऐहजु में शुक्रवार को दोपहर बाद उससमय बवाल हो गया जब सवारियों को ले जाते हुए एक निजी वाहन को टैक्सी यूनियन ने रोका । जोगिंदर नगर टैक्सी यूनियन के प्रधान, उपप्रधान, चौतडा़ टैक्सी यूनियन, बीड़ रोड टैक्सी यूनियन के प्रधान व सभी टैक्सी चालक मौके पर पहुंचे व पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। इसके बाद चौंतडा़ पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर निजी वाहन पर कार्रवाई की गई।टैक्सी यूनियन के पदाधिकारयों का कहना है कि एक तरफ पहले ही कोविड के कारण टैक्सी व्यवसाय ठप्प पड़ा है, उपर से निजी वाहनों द्वारा सवारियां अपनी गाड़ी में ले जाई जा रही है