-
Advertisement
बेकाबू ट्रक ने हिमाचल में रौंदी स्कूली छात्राएं
जिला ऊना के गगरेट के होशियारपुर मार्ग पर सुबह-सवेरे उस वक्त बड़ा हादसा पेश आया। जब एक बेकाबू ट्रक दो स्कूली छात्राओं को रोंदते हुए स्कूल परिसर में जाकर पलट गया। गनीमत यह रही कि कोविड-19 के चलते प्रार्थना सभा पर लगी रोक के चलते कोई भी छात्र उस वक्त कैंपस में नहीं था, अन्यथा यह हादसा और भी भयावह हो सकता था। हादसे में घायल दोनों स्कूली छात्राओं को नाजुक हालत में फौरन उपचार के लिए स्वास्थ्य संस्थान में ले जाया गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि राजस्थान का यह ट्रक किसी स्थानीय कारोबारी की टाइल्स लेकर आ रहा था। वही कस्बा गगरेट में पहुंचते ही यह हादसे का शिकार होकर स्कूल मैदान में जा घुसा। यह पूरा हादसा सीसीटीवी में भी कैद हो गया।