-
Advertisement
मंडी में कांग्रेस टिकट की चिकचिक | सुखराम परिवार भी दावेदार | Sukhram | Mandi | By Election |
मंडी संसदीय सीट पर होने जा रहे उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी के टिकट को लेकर पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह के नाम ने जोर पकड़ रखा है। जिला से कांग्रेस के दिग्गज नेता भी प्रतिभा सिंह के नाम का समर्थन कर रहे हैं। ऐसे में अब पूर्व में प्रत्याशी रहे आश्रय शर्मा के धड़े ने भी अपनी सक्रियता दिखाते हुए यह स्पष्ट कह दिया है कि आश्रय शर्मा का नाम भी चर्चा में है। अपनी सक्रियता को दिखाने के लिए आज आश्रय शर्मा के धड़े ने मंडी में सदर ब्लाॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक बुलाई जिसमें प्रदेश सचिव एवं सदर प्रभारी राजीव किमटा विशेष रूप से शामिल हुए। आश्रय शर्मा भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में राजीव किमटा से जब मंडी से टिकट के क्षमतावान दावेदारों को लेकर पूछा गया तो उन्होंने वीरभद्र सिंह परिवारए सुखराम परिवार से आश्रय और कौल सिंह का नाम लिया। उन्होंने कहा कि ये तीन नाम ही चर्चा में हैं और टिकट किसे देना है यह पार्टी हाईकमान ही तय करेगा।