-
Advertisement
ये लो नया बबाल, जयराम जी हो जाओ तैयार मार्किट फीस खत्म हो,कारोबारियों को मिले पेंशन
/
HP-1
/
Jan 02 20223 years ago
ऊना। हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल की प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी की अहम बैठक आज जिला ऊना मुख्यालय के बचत भवन में आयोजित की गई। इस मौके पर व्यापार मंडल की प्रदेश कोर कमेटी द्वारा कुछ प्रस्ताव पारित कर सरकार के समक्ष मांगें उठाने की बात कही गई है। इस मौके पर कारोबारियों ने एक सुर में लंबित चल रही मांगों को पूरा करने को हुंकार भरी। प्रदेशाध्यक्ष सुमेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान प्रदेश भर के कारोबारियों की समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।
Tags