-
Advertisement
सरेआम सरकार की आंखों में धूल झोंक जा रही थी दिल्ली,पकड़ी गई
/
HP-1
/
May 27 20224 years ago
हमीरपुर। हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश नंबर की एक निजी वोल्वो बस को अवैध तरीके से सवारियां ढोते हुए पकडा है। ये बस रोजाना की तरह जोगिंदरनगर से सुजानपुर होते हुए हमीरपुर बस स्टैंड पहुंची थी, इसी दौरान इसे पकडा गया। एचआरटीसी के ट्रैफिक मैनेजर अखिल अग्निहोत्री मौके पर पहुंचे और बस पर कार्रवाई शुरू की। बाद में निजी बस मैं सवार 18 सवारियों को एचआरटीसी की वोल्वो बस में भेजा गया।
Tags
