-
Advertisement
हमीरपुर के किसान का कमाल गर्म इलाके में उगा दिया केसर
हमीरपुर जिला के बड़सर में एक प्रगतिशील किसान ने एक बड़ा कारनामा कर के दिखाया है ….किसान सुभाष कुमार ने बिना किसी रसायनिक स्प्रे और केमिकल के हमीरपुर जिला के बड़सर में अमेरिकन केसर उगाने में सफलता हासिल की है। कोरोना काल में पिछले साल सुभाष साढे तीन लाख रुपये का केसर बेच चुके है। कम लागत में केसर की यह खेती उनके लिए फायदे का सौदा साबित हुआ है। अक्सर ठंडे इलाके में पैदा किए जाने वाले केसर को गर्म इलाके में उगाने में सुभाष में कामयाबी हासिल कर खेती से कमाई की चाह रखने वाले लोगों के लोए मिसाल कायम की है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा पारंपरिक फसलों की खेती के साथ-साथ अगर किसान नकदी फसलें भी उगाएं तो वे उनकी आय में अच्छी-खासी वृद्धि हो सकती है। कम जमीन से भी अच्छी आय अर्जित करके वे घर में ही अच्छी आजीविका पा सकते हैं।