-
Advertisement
हिमाचल के किसान का देखो कमाल ड्रैगन फ्रूट की खेती से मचाया धमाल
जिला ऊना के अंब क्षेत्र के मुश्ताक गुज्जर ने अपने खेतों में ड्रैगन फ्रूट की सफल खेती कर सबको हैरत में डाल दिया है। मुख्यत विदेशों में पैदा होने वाले ड्रैगन फल को ऊना जिला में इसकी खेती करने का मुश्ताक का प्रयास सफल रहा है। यही नहीं मुश्ताक ने पहले ही ट्रायल में डेढ़ क्विंटल से अधिक पैदावार प्राप्त की है। वैसे तो मुश्ताक ने कंप्यूटर साइंस में बीटैक की है लेकिन मुश्ताक ने खेतीबाड़ी को चुनकर सोशल मीडिया से ड्रैगन फ्रूट की जानकारी एकत्रित कर जिला ऊना के अंब क्षेत्र में ड्रैगन फ्रूट पैदा करके किसानों को अपनी आर्थिकी मजबूत करने के लिए एक आशा की किरण दिखाई है। खुद डीसी ऊना राघव शर्मा भी मुश्ताक की ड्रैगन फ्रूट की फसल को देखने पहुंचे और जिला ऊना में ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा देने के लिए जरूरी कदम उठाने का दावा भी किया।