-
Advertisement
हिमाचल में पुलिस के खिलाफ ये वाली पब्लिक धरना-प्रदर्शन-चेतावनी
ऊना। खनन गतिविधियों में संलिप्त पाए गए ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर आज जिला मुख्यालय के एमसी पार्क में ट्रैक्टर मालिकों ने पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। ट्रैक्टर मालिकों का आरोप है कि प्रशासन और पुलिस का डंडा मशीनों से खनन करने वाले लोगों के खिलाफ नहीं चल पाता। ऐसे में गरीब लोगों को तंग करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा चोरी के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। ट्रैक्टर मालिकों ने प्रदेश सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि आने वाले 15 दिनों में ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को वापस न लिया गया और आगे इस कार्रवाई को बंद न किया गया तो सभी ट्रैक्टर मालिक अपने अपने ट्रैक्टर और ट्रॉली लेकर सड़कों पर चक्का जाम करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।