-
Advertisement
एक करोड़ का अंशदान, जयराम को सौंपा बैंक ड्राफ्ट
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) को आज शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से हिप्र कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पांस फंड में एक करोड़ रुपए का बैंक ड्राफ्ट भेंट किया। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने एसोसिएशन की ओर से कोविड-19 से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 20 लाख रुपए का अशंदान किया। सीएम ने इस पुनित कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के अध्यक्ष डॉ. सुरेश सोनी भी उपस्थित थे।