- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में कोरोना (#Corona) का कहर जारी है। आज अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है। शिमला (Shimla) में छह, कुल्लू में दो, बिलासपुर, किन्नौर में एक-एक की जान गई है। इस माह अब तक 76 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना मृत्यु का आंकड़ा 388 पहुंच गया है। वहीं, आज अब तक 37 नए मामले सामने आए हैं। इसमें शिमला में 27, मंडी में 6, बिलासपुर (Bilaspur) में तीन व लाहुल स्पीति में एक मामला आया है। अब तक 330 लोग कोरोना से जंग जीते हैं। मंडी के 80, शिमला के 57, हमीरपुर व कुल्लू के 44-44, सोलन के 20, ऊना (Una) के 14, सिरमौर के 10, बिलासपुर के 12 व चंबा के पांच ठीक हुए हैं। कुल आंकड़ा 26260 पहुंच गया है। अभी 4913 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 20933 ठीक हो चुके हैं। कोरोना रिकवरी रेट 79.71 है। डेथ रेट की बात करें तो 1.47 फीसदी के करीब है।
शिमला जिला में कोरोना मृत्यु का आंकड़ा 91 पहुंच गया है। कांगड़ा में 76, मंडी (Mandi) में 46, सोलन में 43, कुल्लू में 39, चंबा व सिरमौर में 19-19, हमीरपुर व ऊना में 16-16, बिलासपुर (Bilaspur) में 10, किन्नौर में 9 और लाहुल स्पीति में 4 की अब तक जान गई है। सोलन में 3420, कांगड़ा में 2893, बिलासपुर में 1279, चंबा में 1142, 1166, कुल्लू में 1266, मंडी में 2869, शिमला में 2394, सिरमौर में 2249, ऊना में 1515, किन्नौर में 373 और लाहुल स्पीति में 367 ठीक हुए हैं।
मंडी में सबसे अधिक 3996 कुल मामले, 1081 एक्टिव केस, सोलन में 3886 कुल मामले, 423 एक्टिव केस, कांगड़ा में 3476 कुल मामले, 507 एक्टिव केस, शिमला में 3466 कुल मामले, 980 एक्टिव केस, सिरमौर में 2363 कुल मामले, 95 एक्टिव केस, कुल्लू में 2030 कुल मामले, 723 एक्टिव केस, ऊना में 1668 कुल मामले, 137 एक्टिव केस, बिलासपुर में 1501 कुल मामले, 212 एक्टिव केस, चंबा (Chamba) में 1370 कुल मामले, 206 एक्टिव केस, हमीरपुर में 1458 कुल मामले, 276 एक्टिव केस, किन्नौर और लाहुल स्पीति में 513-513 कुल मामले और क्रमशः 131 व 142 एक्टिव केस हैं।
मंडी। सुंदरनगर के विधायक व प्रदेश बीजेपी महामंत्री राकेश जम्वाल (MLA Rakesh Jamwal) के चाचा की कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से मौत हो गई है। रणदीप जम्वाल बिजली बोर्ड में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत थे और पिछले कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे। उसके बाद उनकी बिगड़ती तबीयत को देखते हुए उन्हें पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ भेज दिया था, जहां उनका उपचार चल रहा था। बताया जा रहा है कि देर रात परिजन उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) से सुंदरनगर स्थित घर ले आए थे, वहीं आज सुबह 5 बजे उन्होंने घर पर अंतिम सांस ली। एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि रणदीप जम्वाल की मंगलवार सुबह 5 बजे उनके सुंदरनगर स्थित घर मौत हुई है उनका सुंदरनगर स्थित चांदपुर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गौरतलब हो कि विधायक राकेश जम्वाल भी बीते दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे, लेकिन वह स्वस्थ पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।
- Advertisement -