-
Advertisement
Solan: गौशाला में भड़की आग, दो गायों समेत 10 बकरियां जिंदा जली; रिहायशी मकान भी क्षतिग्रस्त
दयाराम कश्यप/ सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में देर रात एक गौशाला में अचानक आग लग गई। इस आगजनी में दो गाय (Cow) और 10 बकरियां (Goats) जिंदा जल गईं। वहीं गौशाला की आग ने रिहायशी मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। यह गौशाला (Cow shed) और मकान रतीराम का बताया जा रहा है। घटना जिला सोलन के अर्की (Arki) उपमंडल की ग्राम पंचायत कुंहर के गांव करूयूटी में पेश आई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों सहित अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक पूरी गौशाला जलकर राख हो गई थी।
यह भी पढ़ें: कुल्लू : डेढ़ मंजिला लकड़ी के शेड में भड़की आग, एक लाख का नुकसान
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुंहर के गांव करूयूटी में बीती रात को कौशल्या देवी पत्नी रतीराम की गौशाला व रिहायशी मकान में अचानक भयानक आग भड़क गई। इस आगजनी में गौशाला में रखा पशुओं का चारा और पशु जल गए। वहीं रिहायशी मकान (House) भी क्षतिग्रस्त हो गया है। आगजनी में दो जर्सी गाय व 10 बकरियां जल गईं। आग (Fire) की सूचना पुलिस विभाग और अग्निशमन केंद्र (fire brigade station) को दी गई। पुलिस और अग्निशमन विभाग द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। ग्राम पंचायत के उप प्रधान अमर सिंह ने बताया कि आगजनी में लगभग 4 से 5 लाख तक का नुकसान होने का अनुमान है। उन्होंने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। ताकि गरीब परिवार की मदद की जा सके। पंचायत ने भी उनकी मदद करने का फैसला लिया है।