- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश में 21 सितंबर यानी सोमवार से शादी समारोहों, सियासी कार्यक्रमों और अंतिम संस्कार में 100-00 लोग शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा प्रदेश में अब खेल, मनोरंजन जैसी गतिविधियां भी आयोजित की जा सकेंगी। इसको लेकर राज्य आपदा प्रबंधन सेल (State Disaster Management Cell) की ओर से जारी आदेश सोमवार से लागू हो जाएंगे।

सेल के आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि शादी समारोहों (Wedding Ceremonies) के अलावा अंतिम संस्कार में भी 100 लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क (Social distancing and Masks) लगाने के साथ इक्ट्ठा होने की अनुमति होगी। हालांकि लोगों को आदेशों में जारी निर्देशों का पालन करना होगा। लोगों को उचित दूरी समेत कोविड-19 प्रोटोकॉल के सारे नियमों का पालन करना अति आवश्यक होगा। ऐसा ना करने की सूरत में कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -