-
Advertisement
दिल्ली में पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, 100 एफआईआर, 6 गिरफ्तार
पीएम नरेंद्र मोदी के आपत्तिजनक पोस्टर लगाए जाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कई पोस्टर जब्त किए हैं और 100 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की है। तो वहीं, 6 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन पोस्टरों पर लिखा था मोदी हटाओ-देश बचाओ। इन आपत्तिजनक पोस्टरों में प्रिंटिंग प्रेस की जानकारी नहीं है। इन पोस्टरों का लिंक आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि आम आदमी पार्टी के कार्यालय से निकलते ही वैन को पुलिस ने रोका था, जिसमें से कई पोस्टर जब्त किए गए और मौके पर कुछ गिरफ्तारियां भी की गईं। प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति विरूपण अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अब तक पूरे दिल्ली शहर से करीब 2000 पोस्टरों को हटाया गया है।
अरविंद केजरीवाल बोले- रोज-रोज लड़ना बंद कीजिए
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, दिल्ली के हर काम को रोकना सही नहीं है। अब लोग समझने लगे हैं और आवाज उठाने लगे हैं। प्लीज, रोज-रोज लड़ना बंद कीजिए। आइये मिलकर दिल्ली का विकास करते हैं, लोगों की सेवा करते हैं। लड़ने में कुछ नहीं रखा।
दिल्ली के हर काम को रोकना सही नहीं है। अब लोग समझने लगे हैं और आवाज़ उठाने लगे हैं।
प्लीज़, रोज़ रोज़ लड़ना बंद कीजिए। आइये मिलकर दिल्ली का विकास करते हैं, लोगों की सेवा करते हैं। लड़ने में कुछ नहीं रखा। pic.twitter.com/5S2INw2Q4B
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 22, 2023
पोस्टरों में प्रिंटिंग प्रेस का ब्योरा नहीं था
दिल्ली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वैन को भी रोका, जिसमें से कुछ विवादित पोस्टर सीज किए गए है। इन सभी पोस्टर पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम नहीं लिखा था। आईपी इस्टेट थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल अमिताभ मीणा ने एक शख्स को पोस्टर लगाते हुए पकड़ा था। उसकी ईको वैन में 38 बंडल पोस्टर भी मिले थे। प्रिंटिंग विशेष सीपी दीपेंद्र पाठक के मुताबिक, पोस्टरों में प्रिंटिंग प्रेस का ब्योरा नहीं था। मामले में प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति विरूपण अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।