-
Advertisement
#CoronaUpdate:हिमाचल में आज अब तक 377 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, दो की मौत
शिमला। हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है। यह मौत हिमाचल (Himachal) के शिमला और कांगड़ा जिला( Kangra Distt) में हुई है। इसके साथ ही शनिवार को शाम पांच बजे तक 106 लोग कोरोना संक्रमित (corona infected) पाए गए हैं। यह संख्या बाकी दिनों में प्रदेश के भीतर रिपोर्ट किए जाने वाले मामलों की तुलना में बेहद कम है। जबकि आज के दिन अब तक बेहतरीन रिकवरी दर्ज की गई है। आज 377 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। यानी के हिमाचल में आज 377 लोग कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर पहुंच गए हैं। शनिवार को हिमाचल के 9 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। आज सबसे ज्यादा सिरमौर जिला से 29 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जबकि सोलन से 15, कांगड़ा से 15, हमीरपुर में 14, ऊना से 13, चंबा में 12, बिलासपुर से 2 और किन्नौर जिला से एक मामला सामने आया है। इन मामलों के साथ हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा 11728 पहुंच गया है। जबकि एक्टिव केस की संख्या 4157 हो गई है।
यह भी पढ़ें: #Corona: कांगड़ा में एक मौत; स्वास्थ्य विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी और अतिरिक्त मुख्य सचिव हुए क्वारंटाइन
वहीं, हिमाचल (Himachal) में अब तक 7431 लोग कोरोना को मात देकर घर पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही आज हुई दो मौतों के साथ हिमाचल में अब तक 110 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इस बीच शिमला में स्पेशल सेक्रेटरी स्वास्थ्य निपुण जिंदल का चालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। स्पेशल सेक्रेटरी स्वास्थ्य निपुण जिंदल ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने भी खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। पांवटा साहिब क्षेत्र से चार साल की बच्ची सहित मिले 6 कोरोना पॉजिटिव। वहीं, सिरमौर जिला में चार साल की बच्ची के साथ 29 मामले सामने आए हैं। पॉजिटिव पाए गए मामलों में पांवटा साहिब के राजबन स्थित डीआरडीओ से 34 वर्षीय एक पुरूष पॉजिटिव मिला। इसके अलावा पांवटा साहिब के तारूवाला से चार साल की बच्ची सहित तीन लोग, पांवटा के देवीनगर वार्ड नंबर 11 व शमशेरपुर पांवटा साहिब से भी संक्रमित मिले हैं। नाहन के बोहलियों, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, संगड़ाह के रेडी गांव, नाहन के नौधी का बाग से एक-एक मामला, कच्चा टैंक क्षेत्र नाहन से 3 मामले, जैन गली नाहन, बनकला, बर्मापापड़ी, शिलाई के बकरास, भन्डली, चकारी से क्रमशः एक-एक मामला पाॅजीटिव पाया गया है। जबकि शिलाई के नैनीधार से 4 मामले पाॅजीटिव मिले हैं। वहीं नाहन पुलिस स्टेशन के साथ-साथ होम गार्ड का एक जवान भी संक्रमित पाया गया है।