-
Advertisement
हिमाचल में 10वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट, जानने के लिए पढ़ें खबर
धर्मशाला। हिमाचल में 10वीं कक्षा का रिजल्ट (Result) घोषित करने के लिए हिमाचल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने अंक सारणीकरण नीति मार्च-अप्रैल 2021 (Marks Tabulation Policy March-April 2021) मंजूर कर दी है। इस बारे आज नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। हिमाचल में 10वीं के 1,31,902 नियमित छात्र हैं। इनमें 1,16,973 नियमित और 14,929 एसओएस के छात्र हैं। इन्हीं छात्रों का रिजल्ट निकाला जाएगा। इस नीति के तहत सात मापदंडों (Parameters) को रखा गया है। इन मापदंडों के अंतर्गत विद्यार्थियों के 9वीं कक्षा, पहली और दूसरी टर्म, प्री-बोर्ड (Pre-Board), हिंदी की वार्षिक परीक्षा, प्रैक्टिकल परीक्षा (Practical Exam) और आंतरिक मूल्यांकन के अंकों को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें:ऑनलाइन क्लासें ना लेने पर नपे शिक्षक, एक का रोका वेतन तो दूसरे को Notice…
बोर्ड द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षाओं का संचालन पूर्व में करवाया गया था तथा संबंधित विद्यालयों से प्रैक्टिकल एवं आंतरिक मूल्यांकन के अंक बोर्ड को प्राप्त हो चुके हैं। नीति के तहत संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की अध्यक्षता में परिणाम सारणीकरण समिति का गठन भी किया गया है, जो इन मापदंडों के अनुसार परीक्षा परिणाम तैयार करेगी तथा बोर्ड द्वारा उपलब्ध करवाए गए ऑनलाइन लिंक (Online Link) के माध्यम से अंक निर्धारित करेगी, जिसके उपरांत स्कूल शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम तैयार किया जाएगा। इस समिति में क्लास टीचर, टीजीटी, परीक्षा प्रभारी व डाटा ऑपरेटर सदस्य बनाए गए हैं।
शिक्षा बोर्ड की पॉलिसी, आईएनए, प्रैक्टिकल, थ्योरी अवार्ड के अनुसार प्रति विषय 100 अंकों में से छात्रों का मूल्यांकन होगा। प्रैक्टिकल की परीक्षा आयोजित की जा चुकी हैं। शिक्षकों द्वारा अंक दिए जा चुके हैं। 15 नंबर के आंतरिक मूल्यांकन भी स्कूलों द्वारा बोर्ड में सबमिट कर दिया गया है। थ्योरी के अंक तुलनात्मक ढंग से दिए जाएंगे। अंकों के वितरण के आधार पर विषयों की पांच श्रेणियां रखीं गईं हैं। इनमें थ्योरी पेपर (Theory Paper) 85 अंक और 15 अंक आईएनए, थ्योरी पेपर 60 अंक, प्रैक्टिकल पेपर 25 मार्क और 15 अंक आईएनए, थ्योरी पेपर 50 मार्क, प्रैक्टिकल 35 मार्क व 15 आईएनए, थ्योरी पेपर 35 अंक व प्रैक्टिकल 50 अंक और 15 नंबर आईएनए व थ्यौरी 25 अंक, प्रैक्टिकल 60 अंक और 15 अंक आईएनए के शामिल हैं।
वहीं, एसओएस के 14,929 छात्रों में 4,883 छात्रों को प्रमोट नहीं किया जाएगा। इन छात्रों की कोविड के चलते स्थिति ठीक होने के बाद परीक्षा ली जाएगी। वहीं, बाकी छात्रों को न्यूनतम पास माक्र्स देकर अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। जिन छात्रों को प्रमोट नहीं किया जाएगा उनमें सीधा दाखिला बिना टीओसी के 2,413 और श्रेणी सुधारव (Improvement of Performance) के 2,470 छात्र शामिल हैं। वहीं, अतिरिक्त विषय के 111, रि-अपेयर के 8,525 और फुल सब्जेक्ट (टीओसी के साथ, पहले नियमित) के 1,410 छात्र हैं। जो छात्र परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें कोविड स्थिति ठीक होने पर परीक्षा का मौका दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी पीडीएफ (PDF) पर क्लिक करें।
Marks Tabulation Policy March-April 202 PDF…..925