-
Advertisement
Kullu: बजौरा में 11 बकरियों की मौत, पशुपालन विभाग की टीम कर रही जांच
कुल्लू। जिला के प्रवेश द्वार बजौरा में मशगं पंचायत के रेरी गांव के समीप जंगल में गद्दी की 11 बकरियों (Goats) की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन और पशुपालन विभाग को इसकी सूचना दी। पशुपालन और पुलिस विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक और 3 डॉक्टरों की टीम ने करीब 300 बकरियों को इंजेक्शन लगाए। पीड़ित व्यक्ति धर्म चंद ने बताया कि सर्दियों में रिवालसर मंडी जिला की पहाड़ियों में बकरियों को चराने ले गए थे, जिसके बाद अब गर्मियों में अपने घर पतलीकुहल के काथी कुकड़ी को वापस जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: Kangra में अब किसान 24 घंटे कर सकते हैं फसल कटाई का कार्य
बजौरा के मशंग पंचायत के रेरी गांव के जंगल में बकरियों ने जहरीला घास खा लिया। जहरीला घास खाने से 11 बकरियों की मौत हो गई। मृत बकरियों में धर्म चंद की 5 बकरियां, सवारु राम की 4 व बिंदरु की 2 शामिल हैं। उपनिदेशक पशुपालन विभाग कुल्लू ने बताया कि बकरियों के मौत के कारणों की जांच की जा रही है। बाकी बकरियों का इलाज किया जा रहा है।