-
Advertisement
बड़ी खबर: नालागढ़ में 11 वर्षीय बच्चा पाया गया Covid-19 पॉजिटिव, मां पहले से थी संक्रमित
नालागढ़। हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच सोलन (Solan) जिले के नालागढ़ से एक परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल नालागढ़ (Nalagarh) में एक 11 वर्ष का बच्चा कोरोना पॉजिटिव (Eleven Years old Corona Positive) आया है। बता दें कि बच्चे मां पहले ही कोरोना वायरस (Coronavirus) टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि बच्चे तक संक्रमण मां के जरिए पहुंचा।
यह भी पढ़ें: Corona ने तोड़ा रिकार्ड एक दिन में 265 लोगों की गई जान, 7964 मामले आए सामने
बता दें कि कुछ दिनों पहले एक महिला बद्दी स्थित सीएचसी अस्पताल में अपना इलाज करवाने आई थी। जहां पर महिला का कोरोना टेस्ट हुआ और वह पॉजिटिव पाई गई थी। वहीं अब उसके बेटे के भी संक्रमित पाए जाने के बाद सोलन जिले में एक्टिव पॉजिटिव मामलों का आकड़ा 15 पहुंच गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार महिला नालागढ़ स्थित अन्नपूर्णा होटल की कॉलोनी की रहने वाली है। बताया गया कि जिले के स्वास्थ्य विभाग ने 167 लोगों के सैंपल जांच कसौली भेजे थे। चार लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।