-
Advertisement
Israel-Hamas War: अब तक 1100 की मौत, हमास की सैन्य शाखा के कमांडर-इन-चीफ की मौत
Israel-Hamas War:आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच भीषण जंग (Israel And Hamas War) अभी भी जारी है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, अब तक इस भीषण जंग में 1100 से ज्यादा लोगों की जानें चली गई है। इजरायल में अब तक 700 से ज्यादा की मौत की खबर है और 2,150 इजरायली घायल हो गए हैं। दूसरी ओर गाजा पट्टी (Gaja Patti) में भी 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घरों से बेघर हो गए हैं। हमास की सैन्य शाखा अल-नासिर सलाह अल-दीन ब्रिगेड के कमांडर-इन-चीफ राफत अबू हिलाल अबू अल-अब्द मारा गया। वो इजराइली हवाई हमले के दौरान गाजा राफा में एक घर पर बमबारी में मारा गया।
LATEST: Hamas fires Hundreds of rockets towards Tel Aviv Airport, Israel. #Israel #Palestine #Hezbollah #طوفان_الأقصی #Gaza #طوفان_القدس #حماس #IsraelPalestineWar #FreePalastine #IStandWithPalestine pic.twitter.com/5gsKtJwwRG
— Kashif Arsalaan (@KashifArsalaan) October 9, 2023
यह भी पढ़े:हमास ने इजरायल पर किया मुंबई जैसा हमला, 5000 रॉकेट दागे, सड़कों पर फायरिंग
बता दें कि शनिवार सुबह हमास ने इजराइल पर हमला (Attack) किया और 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे। हमास के इस हमले के जवाब में इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान जारी कर कहा कि हमास को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी। इस मुश्किल घड़ी में भारत (India) सहित कई देशों ने इजराइल के साथ खड़े होने की बात की है।