-
Advertisement
Corona Update: हिमाचल के दो जिला हुए कोरोना फ्री, आज 12 पॉजिटिव; 13 हुए ठीक
शिमला। हिमाचल में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 12 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। वहीं आज 13 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक दो लाख 84 हजार 578 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से दो लाख 80 हजार 354 कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक 4114 की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। वहीं प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 91 रह गई है। हिमाचल में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने 2372 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए थे। हिमाचल में राहत की बात यह है कि प्रदेश के दो जिला कोरेाना फ्री हो गए हैं। जिसमें लाहुल स्पीति और सिरमौर जिला शामिल है। वहीं 6 जिलों में एक्टिव केस की संख्या 10 से नीचे पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: स्कॉलरशिप घोटाला: सीबीआई की धीमी जांच पर हिमाचल हाईकोर्ट नाराज, दिए ये आदेश
आज किस जिला से कितने मामले
हिमाचल में आज मंडी जिला में 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा चंबा में 2, हमीरपुर में एक किन्नौर में एक, शिमला में एक और ऊना में भी एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में चंबा से 6, कांगड़ा से 2, शिमला से 2, सिरमौर से एक, मंडी से एक और हमीरपुर से भी एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से रिकवर हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…