-
Advertisement
Sirmaur में परिवहन विभाग की कार्रवाई, ओवरलोड 12 वाहनों से वसूला 98 हजार जुर्माना
नाहन। सिरमौर जिला की आरटीओ सोना चौहान ने शनिवार को कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाइवे-7 पर 12 वाहनों के 98000 रुपए के चालान किए। आरटीओ की अचानक दबिश से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। आरटीओ ने यह कार्रवाई ओवरलोडिंग (overloading) वाहनों व खनन सामग्री को गाइड लाइन के तहत तिरपाल से ढक कर ना ले जाने वाले वाहनों पर अमल में लाई।
यह भी पढ़ें: त्रिलोकपुर में अवैध खनन पर एक JCB और दो टिप्पर जब्त, वसूला 81 हजार का जुर्माना
नाहन में जानकारी देते हुए आरटीओ (RTO) सोना चौहान ने बताया कि आज कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाइवे पर वाहनों की जांच की गई। इस दौरान ट्रकों सहित ट्रेक्टरों की जांच की गई। साथ ही उन वाहनों पर भी कार्रवाई की गई, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के तहत अपने वाहनों में खनन सामग्री को तिरपाल से ढका हुआ नहीं था। आरटीओ ने बताया कि करीब 4 दर्जन वाहनों की पूरी जांच पड़ताल की गई, जिसमें से 12 वाहनों के 98 हजार रुपए के चालान (Challan) किए गए हैं।