-
Advertisement
नीति आयोग की बैठक : हिमाचल के CM Sukhu समेत सात राज्यों के सीएम ने किया किनारा
NITI Aayog Meeting : नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में शनिवार को नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल (NITI Aayog Meeting) की 9वीं बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में हिमाचल प्रदेश सीएम सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) समेत सात राज्यों के सीएम ने बैठक से किनारा कर लिया है। बजट (Union Budget 2024-25) में राज्यों की अनदेखी पर विपक्षी पार्टियों ने नीति आयोग की बैठक में शामिल नही होने का फैसला लिया है।
🧵Biggest News of the Time
Mamta Banerjee has left the NITI Aayog meeting midway and came out of the meeting.
She said that her mike was switched off in the meeting, despite being the only CM from the opposition, She was not allowed to speak.
Masterstroke of INDIA Alliance 🔥 pic.twitter.com/Ca4aUBOgiH
— Harsh Tiwari (@harsht2024) July 27, 2024
बैठक छोड़ बाहर आई ममता बनर्जी
वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ही एक अकेली ऐसी सीएम थीं, जिन्होंने बैठक में हिस्सा लिया था लेकिन वह भी नीति आयोग की बैठक बीच में ही छोड़कर बाहर आ गई हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में उनका माइक बंद कर दिया गया, विपक्ष की ओर से एकमात्र सीएम होने के बावजूद उन्हें बोलने नहीं दिया गया।
सीएम सुक्खू समेत ये नेता रहे नदारद
गौर हो, विपक्षी शासित राज्यों के सीएम ने बजट में भेदभाव का आरोप लगाते हुए बैठक के बहिष्कार का ऐलान किया था। बैठक (Neeti Aayog Meeting) का बहिष्कार करने वालों में तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन, (Tamil Nadu CM MK Stalin) केरल के सीएम पिनराई विजयन के साथ-साथ आम आदमी पार्टी की अगुवाई वाली पंजाब और दिल्ली सरकार (Government of Delhi) शामिल हैं। इसके अलावा कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने भी बैठक में शामिल न होने का फैसला किया है।नीति आयोग की बैठक में विकसित भारत से जुड़े दृष्टिकोण पत्र पर चर्चा होगी। इस बैठक का उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकारों के बीच सहभागी संचालन और सहयोग को बढ़ावा देना, वितरण तंत्र को मजबूत करके ग्रामीण और शहरी दोनों आबादी के लिए जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना है।
पंकज शर्मा।