-
Advertisement
#Corona Update, हिमाचल में 29,457 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, आज 127 मामले
शिमला। हिमाचल प्रदेश में जैसे जैसे ठंड बढ़ने लगी है कोरोना (Corona) मामलों में भी बढ़ोतरी होने लगी है। रविवार को शाम पांच बजे तक हिमाचल (Himachal) में कोरोना के 127 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, राहत की बात यह है कि आज 209 लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं। आज कोरोना के चलते 10 लोगों की मौत हुई है। रविवार को सामने आए नए मामलों के साथ ही हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा 29457 पहुंच गया है। जबकि एक्टिव केस (Active Case) की संख्या 6623 है। हिमाचल में अब कोरोना संक्रमण से 22370 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। हिमाचल में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 435 पहुंच गया है। हिमाचल में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 435 पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: #Himachal: स्कूल और कॉलेजों को लेकर सरकार का बड़ा, Corona के चलते इन गतिविधियों पर रोक
आज सामने आए 127 मामले
हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या 127 पहुंच गई है। जिसमें सबसे ज्यादा कोरोना मामले कुल्लू जिला में सामने आए हैं। कुल्लू जिला में आज 39 मामले सामने आए हैं। जबकि कांगड़ा जिला में 19, सोलन जिला में 18, लाहुल स्पीति में 17, ऊना में 14, हमीरपुर में 9, बिलासपुर में 4, मंडी और शिमला में तीन तीन मामले जबकि चंबा में एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में #Corona के बढ़ रहे मामलों के बीच Amit Shah ने बुलाई बैठक, केजरीवाल रहेंगे मौजूद
आज 209 लोगों ने दी कोरोना को मात
हिमाचल में प्रदेश में जिस रफ्तार से कोरोना मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। उसी रफ्तार में लोग ठीक भी हो रहे हैं। रविवार को 209 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हुए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा राजधानी शिमला में 108 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। इसके साथ ही सोलन में 30, बिलासपुर में 22, चंबा में 18, सिरमौर में 17, मंडी में 7, ऊना में 5, किन्नौर जिला में दो लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group