-
Advertisement
Corona Update: आज 128 लोग संक्रमित, किसी की नहीं गई जान
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) के चलते आज यानी गुरुवार को किसी की भी जान नहीं गई है। वहीं कोरोना मामलों में भी कमी आने लगी है। बीते रोज जहां आंकड़ा 172 पहुंच गया था। वहीं आज 128 लोग ही कोरोना संक्रमित (corona infected) पाए गए हैं। इसके साथ ही आज 159 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक कोरोना का कुल आंकड़ा दो लाख 03 हजार 245 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं एक लाख 98 हजार 441 कोरोना संक्रमित आज दिन तक पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक 3470 लोग कोरोना के चलते काल का ग्रास बन चुके हैं। जबकि प्रदेश में 1307 कोरोना एक्टिव केस हैं।
यह भी पढ़ें: HP Corona: हिमाचल में पर्यटकों के सैलाब के साथ बढ़ने लगा कोरोना, जाने आज की डिटेल
किस जिला से कितने मामले आए सामने
हिमाचल में आज चंबा जिला से 23 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही शिमला (Shimla) में 24, कांगड़ा में 15, मंडी में 15, सोलन में 19, बिलासपुर में 14, हमीरपुर में 7, किन्नौर में 4, कुल्लू में 2, लाहुल स्पीति में 2, ऊना में 2 और सिरमौर (Sirmaur) जिला में 1 कोरोना का मामला सामने आया है। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में कांगड़ा जिला से 47 लोग, मंडी से 15, शिमला से 23, चंबा से 14, बिलासपुर से 10, सिरमौर से 12, ऊना से 9, कुल्लू से 8, किन्नौर से 6, सोलन से 4 और हमीरपुर से एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group