-
Advertisement
नौंवीं से ग्याहरवीं तक के अंक मिलाकर तैयार होगा 12वीं का रिजल्ट
CBSE Board Results New Model : अब 12वीं (CBSE Board Result) के रिजल्ट में नौंवीं से लेकर कक्षा ग्याहरवीं तक के अंक भी जुड़ेंगे। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक नया मूल्यांकन मॉडल प्रस्तुत किया है। इस मॉडल में कक्षा 9 से 11 तक के प्रदर्शन को भी अंतिम परिणाम में शामिल किया जाएगा। बता दें, एनसीईआरटी ने पिछले महीने ये रिपोर्ट शिक्षा मंत्रालय को सौंपी थी।
बाहरवीं के 40 प्रतिशत और पिछली कक्षाओं के अंक जुड़ेंगे
इस मॉडल (NCERT Model) के अनुसार 12वीं के रिजल्ट में नौंवीं कक्षा के 15 प्रतिशत, दसवीं के 20 प्रतिशत और कक्षा 11 के 25 प्रतिशत अंकों को जोड़ा जाएगा। इन सभी कक्षाओं के अंक मिलाकर ही 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। बाकी 40% अंक कक्षा 12 के प्रदर्शन पर आधारित होंगे। एनसीईआरटी (NCERT) की रिपोर्ट में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए नए मूल्यांकन मॉडल (Valuation Model) का प्रस्ताव किया गया है। इस मॉडल में छात्रों को विभिन्न विषयों में क्रेडिट अर्जित करने होंगे, जो उनके अंतिम परिणाम में जोड़े जाएंगे।
छात्रों को कौशल-आधारित शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना उद्देश्य
इस मॉडल (Model) का उद्देश्य छात्रों को कौशल-आधारित शिक्षा (Skills-Based Education) के लिए प्रोत्साहित करना है, जिसमें डेटा प्रबंधन, कोडिंग, एप्लिकेशन डेवलपमेंट, (Application Development) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, संगीत, कला और शिल्प जैसे विषय शामिल हैं। इस नए मॉडल (Model) का उद्देश्य छात्रों की समग्र शिक्षा को बढ़ावा देना है, जिससे उन्हें केवल अकादमिक ही नहीं, बल्कि व्यावसायिक और व्यक्तिगत विकास के अवसर भी मिल सकें।
नेशनल डेस्क।