-
Advertisement
Budget session: हिमाचल के बजट सत्र में होंगी 13 बैठकें, 793 प्रश्न प्राप्त हुए
Himachal vidhansabha Budget session: शिमला। हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र (Himachal vidhansabha Budget session)14 फरवरी से शुरु होना है। लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections)को देखते हुए इस बार बजट सत्र (Budget session)के हंगामेंदार रहने की संभावना है। सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बजट सत्र में 13 बैठकें होंगी। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल (Governor Shiv Pratap Shukla) का 14 अभिभाषण फरवरी को होगा। दो दिन इस पर चर्चा होगी। 17 फरवरी को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू(CM Sukhwinder Singh Sukhu) अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगे। उसके बाद चार दिन तक बजट पर चर्चा होगी। 22 और 26 फरवरी को गैर सरकारी कार्य दिवस निर्धारित किया गया है। 26,27 और 29 को अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी। इसी के साथ 29 फ़रवरी को बजट पारित कर दिया जाएगा।
582 तारांकित और 209 आतारांकित प्रश्न
उन्होंने बताया कि इस बार विधानसभा सदस्यों की ओर से अभी तक कुल 793 प्रश्न मिले हैं , जिनमें 582 तारांकित और 209 आतारांकित प्रश्न है। इसके अलावा नियम 130 के अंतर्गत 8 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। यदि सरकार चर्चा के लिए लाना चाहेगी तो इसके लिए इजाजत दी जाएगी। कुलदीप पठानिया ने कहा कि बजट सत्र से पहले उन्होंने कल सभी दलों के नेताओं की मीटिंग बुलाई है। उन्होंने कहा कि ऑल पार्टी मीटिंग में सभी दलों से राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शोकोद्गार करने की सहमति मांगी जाएगी।
अपना यू-ट्यूब चैनल लॉन्च करने की तैयारी
पठानिया ने कहा हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही ( Himachalvidhansabha proceedings)का जल्द लाइव प्रसारण होगा। विधानसभा सचिवालय प्रशासन ने इसके लिए अपना यू-ट्यूब चैनल लॉन्च करने की तैयारी की है। लोग विधानसभा की कार्यवाही का लाइव प्रसारण देख सकेंगे। साउंड सिस्टम बदला जा चुका है। सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय की ओर से तैयारियां पूरी कर ली हैं। लोक सभा चुनाव की आहट से पहले बजट सत्र में सत्ता पक्ष एवं विपक्ष आमने-सामने हैं।
यह भी पढ़े:खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सुख सरकार तैयार कर रही नई खेल नीति
-लेखराज