-
Advertisement
हिमाचल के 13 अफसरों को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार, मतगणना के लिए ये अफसर रवाना
शिमला। पंजाब-यूपी सहित देश के पांच राज्यों में हुए चुनावों (Election) के बाद रिजल्ट पर सबकी नजरें टिकी गई हैं। मतगणना दस मार्च को होगी। इसी कड़ी के तहत हिमाचल के 13 आईएएस अधिकारी (IAS Officer) चुनाव मतगणना के लिए रवाना हो गए हैं। कार्मिक विभाग ने इन अधिकारियों के विभागों को अन्य अधिकारियों को कार्यभार सौंपने के आदेश जारी कर दिए हैं। आईएएस कैप्टन जेएम पठानिया, हंसराज चौहान, राजेश शर्मा, विनोद कुमार, संदीप कुमार, ऋग्वेद मिलंद ठाकुर, डीसी नेगी, गोपाल चंद, कल्याण चंद, हरिकेश मीणा, राजेश्वर गोयल, डीके रत्न और कमलकांत सरोज की चुनाव मतगणना के लिए ड्यूटी लगी है।
यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Rates : हिमाचल में टंकी फुल कर घूम रहे गाड़ी मालिक, लोगों को सताने लगा यह डर
कार्मिक विभाग (Personnel Department) ने इन अफसरों के लौटने तक आशीष सिंघमार को रजिस्टार कोऑपरेटिव सोसायटी, आरके परुथी को एमडी एचपीएमसी, सुदेश कुमार मोक्टा को सचिव लोकसेवा आयोग, यूनुस को एमडी एचआरटीसी, सीपी वर्मा को विशेष सचिव ऊना, ललित जैन को निदेशक खाद्य आपूर्ति, अनुपम कश्यप को निदेशक ग्रामीण विकास और पंचायतीराज, मुकेश रेपसवाल को निदेशक टीसीपी, प्रियंका वर्मा को निदेशक लैंड रिकॉर्ड, अश्वनी राज शाह को विशेष सचिव शहरी विकास, टीसीपी, कुमुद सिंह को निदेशक हिप्पा, विनय कुमार को निदेशक खेल, युवा सेवाएं और विनय कुमार को निदेशक पिछड़ा वर्ग वित्त, विकास निगम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।