-
Advertisement
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसाः खाई में गिरी गाड़ी, 13 लोगों की गई जान
हिमाचल के पड़ोसी राज्य में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यह हादसा उत्तराखंड के चकराता के त्यूनी रोड पर सुबह करीब दस बजे हुआ है। इस हादसे में 13 लोगों की मौत की सूचना है। बताया जा रहा है कि चकराता के भरम खत के बायला गांव से विकासनगर जा रही गाड़ी (यूटिलिटी) रविवार सुबह बायला-पिंगुवा मार्ग पर गांव से आगे अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई।
यह भी पढ़ें: अंतिम दर्शन के लिए नगरोटा के ओबीसी भवन में रखी जीएस बाली की पार्थिव देह
यूटिलिटी में कुल 16 लोग सवार थे, इनमें 13 लोगों की मौत हो गई है और तीन गंभीर है। सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य जारी है। देहरादून से एसडीआरएफ, जिला पुलिस और फायर ब्रिगेड के राहत-बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गए थे।एसडीएम चकराता सौरभ असवाल ने बताया घटनास्थल के लिए चकराता और त्यूणी तहसील से राजस्व टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है।