-
Advertisement
आनी के विधायक ने छोड़ी बीजेपी, 135 कार्यकर्ताओं सहित दिया सामूहिक इस्तीफा
कुल्लू। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan sabha Election) के लिए बीजेपी ने 68 सीटों पर अपने प्रत्याशी तो घोषित कर दिए, लेकिन इसके साथ ही कई क्षेत्रों में बगावत के सुर भी उठने शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में जिला कुल्लू की आनी सीट (Aani Seat) के बीजेपी विधायक किशोरी लाल सागर (BJP MLA Kishori Lal Sagar) का टिकट कटने के बाद उन्होंने भी बगावत का रास्ता चुन लिया है। गुरुवार को किशोरी लाल सागर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। यही नहीं उनके साथ उनके 135 कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी सो सामूहिक इस्तीफा (Mass Resignation) दे दिया है। जिससे बीजेपी को कुल्लू में एक बड़ा झटका लगा है। इन सभी ने अपना इस्तीफा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) को भेज दिया है। अपने इस्तीफ का कारण उन्होंने विधायक किशोरी लाल सागर का टिकट लोकेंद्र कुमार को देना बताया है।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस हमीरपुर में नए चेहरे पर खेल सकती है दांव, आशीष शर्मा हो सकते हैं प्रत्याशी
बताया जा रहा है कि किशोरी लाल सागर ने गुरुवार को अपने समर्थकों की एक बैठक बुलाई थी, जिसमें सामूहिक रूप से त्यागपत्र देने का फैसला लिया गया। इसी बैठक में किशोरी लाल सागर को आजाद चुनाव लड़ाने की रणनीति भी बनाई गई थी। वह 25 नवंबर को आजाद प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन (Nomination) भरेंगे। वहीं आज सामूहिक इस्तीफा देने वाले कार्यकर्ताओं ने बताया कि बीजेपी हाईकमान ने आनी में एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है जो कुछ माह पहले ही पार्टी में शामिल हुआ है। जबकि पार्टी हाइकमान ने यहां सालों से पार्टी की सेवा कर रहे विधायक और कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर दी। किशोरी लाल के समर्थन में बीजेपी से इस्तीफा देने वाले पदाधिकारियों में आनी विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले प्रदेश, मंडल, प्रकोष्ठ नेताओं के अलावा ग्राम केंद्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक और पन्ना प्रमुख शामिल है।