-
Advertisement
शिमला में भीषण आग ,135 वर्ष पुराना ऐतिहासिक दो मंजिला भवन जलकर राख
Himachal News:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के छोटा शिमला स्थित डिंपल लॉज में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। आग पेट्रोल पंप के पास स्थित एक पुराने दो मंजिला पुराने भवन में लगी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं।
जानकारी के अनुसार, आग सुबह लगभग 8 जे बजे के आसपास लगी। देखते ही देखते लपटों ने पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन्होंने अपने घर से धुआं उठता देखा और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। अग्निशमन वाहन समय रहते पहुंच गए, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि पूरी कोठी जलकर खाक हो गई।
राजधानी शिमला के छोटा शिमला में बुधवार सुबह पेट्रोल पंप के साथ एक भवन में आग भड़क गई।यह आग डिंपल लॉज में लगी। आग से दो मंजिला पुरानी कोठी जलकर राखहो गई। #shimla #building #Fire #breaking #Himachal #himachalabhiabhi #Analpatrwal pic.twitter.com/017JuBP1JC
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) October 29, 2025
आग लगने के कारणों की जांच शुरू
यह 135 वर्ष पुराना ऐतिहासिक भवन था जहां होम स्टे चलता था। पुराना भवन होने के कारण इसमे भारी नुकसान हुआ है हालांकि, इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। भवन में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आसपास के इलाकों में फैलने से रोका। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
135 वर्ष पुराना ऐतिहासिक भवन था
ADM ज्योति राणा ने कहा कि आग आज सुबह लगभग 8 बजे लगी थी।यह एक 135 वर्ष पुराना ऐतिहासिक भवन था जहां पर होम स्टे चलता था।यह एक केयरटेकर रहता था जिसने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी।आग के कारणों का पता नही चला है ।मामला दर्ज कर लिया गया है। गनीमत यह रही को इसमे कोई जानी नुकसान नही हुआ है
संजू चौधरी
