-
Advertisement
बिहार में बड़ा हादसा; मुजफ्फरपुर में नाव डूबी, 14 स्कूली बच्चों के डूबने की आशंका
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में गुरुवार को स्कूली बच्चों से भरी एक नाव बागमती नदी में डूब गई। नाविकों और स्थानीय गोताखोरों ने 18 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया है, लेकिन एक दर्जन से ज्यादा बच्चे (School Children Missing) अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
हादसा मधुरपट्टी घाट के पास हुआ। बताया जा रहा है कि पास के गांव के करीब 32 बच्चे स्कूल जाने के लिए नाव में सवार हुए थे। नाव के नदी में समाने के बाद सभी पानी में डूबने लगे। नदी के तट स्थित मधुरपट्टी घाट के समीप सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी हुई है। गायब बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मधुरपट्टी घाट पर कई बच्चों की मां बेहोश हो चुकी हैं। बच्चे हर दिन नाव से बागमती नदी को पार कर स्कूल जाते हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
यह भी पढ़े:बद्रीनाथ के सिंहद्वार में दरार से हड़कंप, पुरातत्व विभाग ने शुरू की मरम्मत
एसडीआरएफ को बुलाया
गायघाट और बेनीबाद ओपी पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। एसडीआरएफ (SDRF) को भी बुलाया गया है। स्थानीय निवासी राकेश कुमार ने बताया कि नाव पर क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया गया था। इस कारण नदी के बीच में पहुंचने पर वो डगमगाने लगी। फिर नाव अनियंत्रित होकर पलट (Boat Overturns) गई। नाविक और उसके सहयोगी ने पहले कुछ बच्चों को बचा लिया। इसके बाद स्थानीय लोग भी नदी में कूदे और किसी तरह कुछ बच्चों को बाहर निकाला गया। बाकी बच्चों की तलाश जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group