-
Advertisement
Una में 12 स्वास्थ्य, एक पुलिस और एक होमगार्ड कर्मी Quarantine में
ऊना। जिला ऊना में रह रहे तीन मकरज जमातियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है। पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 14 लोगों को होम क्वारंटीन (Home quarantine) किया गया है इसमें 12 स्वास्थ्य कर्मी, एक पुलिस और एक होमगार्ड का जवान शामिल है। वहीं, पुलिस ने कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीजों सहित मस्जिद में रहे रहे 9 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। शुक्रवार को जिला सचिवालय में लगातार डीसी ऊना संदीप कुमार की अध्यक्षता में उच्चाधिकारियों के साथ बैठकों का दौर चलता रहा।
कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) के मामले आने के बाद ऊना जिला में पूर्णतया कर्फ्यू लागू है, वहीं जिस इलाके में पॉजिटिव मरीज रह रहे थे उस इलाके को भी सील कर दिया गया है। गौर हो कि गुरुवार को ऊना में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इन सभी को देर रात डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में इलाज के लिए लाया गया है। तीनों में व्यक्तियों में दो मंडी (Mandi) और एक सुंदरनगर का रहने वाला है। ये तीनों तब्लीगी जमात से जुड़े हैं और नई दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात के जलसे से ऊना लौटे थे। ये लोग दिल्ली से ऊना होते हुए मंडी जा रहे थे और ऊना की नकड़ोह मस्जिद में इन्हें क्वारंटीन किया गया था। इनके साथ पांच और लोग भी जमात में गए थे जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।