-
Advertisement
Corona Update: हिमाचल में आज सात की मौत, यहां जाने क्या रही नए मामलों की स्थिति
शिमला। हिमाचल में कोरोना संक्रमण से लोगों की मौत का सिलसिला जारी है। प्रदेश में मंगलवार को सात और लोगों की कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से मौत हुई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज 1403 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गई है। वहीं आज 1005 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज के मामलों के साथ ही एक्टिव केस का आंकड़ा 9672 पहुंच गया है। वहीं आज दिन की बात करें तो प्रदेश में अब तक दो लाख 72 हजार 952 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से दो लाख 59 हजार 273 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक 3990 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।
यह भी पढ़ें:Corona Update: आज 9 की गई जान, 787 नए मामले; 9452 पहुंचे एक्टिव केस
किस जिला से कितने मामले
हिमाचल में आज सबसे अधिक कांगड़ा जिला में 283 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए हैं। इसके अलावा शिमला (Shimla) में 240, मंडी में 193, सोलन में 150, हमीरपुर में 123, बिलासपुर में 92, सिरमौर में 86, ऊना में 91, कुल्लू में 56, चंबा में 68, किन्नौर में 17 और लाहुल स्पीति जिला में 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
आज प्रदेश में 7 की मौत
हिमाचल में मंगलवार को सात और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें जिला शिमला की 53 और 70 वर्षीय महिलाएं जिला ऊना के 60 और 75 वर्षीय व्यक्तिए जिला कांगड़ा के 72 वर्षीय महिलाए जिला मंडी के 52 वर्षीय व्यक्ति और हमीरपुर जिले की 75 वर्षीय महिला शामिल है।
शिमला जिला में पहले दिन 5044 किशोरों को लगी दूसरी डोज
जिला शिमला में मंगलवार को 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दूसरी डोज लगाई गई। 28 दिनों बाद दूसरी खुराक लगाने के लिए जिलेभर में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने टीका लगवाया। देर शाम तक पूरे जिले में कुल 5044 बच्चों ने यह डोज लगाई। हालांकिए इस बीच 1024 ने पहली डोज भी लगवाई। शहर के स्कूलों में स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह ही पहुंच गई थी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page