-
Advertisement
नगरोटा में रोजगार मेले में चुने 144 अभ्यर्थी, दुबई में मिलेगी हजारों की सैलरी
रविंद्र चौधरी/नगरोटा बगवां। नगरोटा बगवां (Nagrota Bagwan) में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले (Jobs Fair) में 144 अभ्यर्थियों को चुना गया है, जिनमें सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) के लिए 58 तथा होटल प्रबंधन (Hotel Management) के लिए 86 अभ्यर्थी सिलेक्ट हुए हैं। मंगलवार को रोजगार मेले में सिक्योरिटी गार्ड के लिए 26 तथा होटल प्रबंधन के लिए 16 अभ्यर्थियों को शार्ट लिस्ट हुए। मेले के समन्वयक अमित कुमार ने बताया कि रोजगार मेले के पहले दिन इंटेलेक्ट ग्लोबल रिसर्च एंड सॉल्यूशन कंपनी ने सिक्योरिटी गार्ड के लिए 32 अभ्यर्थी शार्टलिस्ट किए गए हैं, जबकि होटल प्रबंधन में 70 अभ्यर्थियों को शार्ट लिस्ट किया गया।
यह भी पढ़े:Achievement: गणतंत्र दिवस परेड में आरक्षित वाहिनी सकोह की टुकड़ी को बेस्ट कंटिंजेंट अवॉर्ड
बिलासपुर और वाराणसी में मिलेगी ट्रेनिंग
अमित कुमार ने बताया कि पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली (RS Bali) और हिमाचल सरकार के अथक प्रयासों से दुबई (Dubai) की कंपनियों के साथ रोजगार के लिए करार किया गया है। उसी के आधार पर 29 तथा 30 जनवरी को नगरोटा में सिक्योरिटी गार्ड्स तथा होटल प्रबंधन में विभिन्न पदों के लिए इंटरव्यू लिए गए। इन पदों पर सैलरी (Salary) 50 हजार से लेकर 70 हजार प्रतिमाह होगी। सिलेक्टिड अभ्यर्थियों को 15 दिन बिलासपुर तथा 15 दिन वाराणसी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही स्किल डेवलपमेंट के तहत वीजा तथा हवाई टिकट भी सरकार देगी।
