-
Advertisement
हिमाचल में भीषण अग्निकांडः सीएम जयराम ने प्रभावितों को फौरी राहत देने के आदेश
कुल्लू। पहले शिमला फिर सोलन जिला में आगजनी की बढ़ती घटनाओं के बाद अब कुल्लू में आग की लपटों ने खूब तांडव मचाया है जिला के सैंज घाटी के मझाण गांव में आग से एक नहीं बल्कि 27 घरों, 26 गोशालाओं व दो मंदिरों को कुछ ही समय में राख के ढेर में बदल दिया। आग से नुकसान कम होता, अगर इस गांव में सड़क या दूरसंचार सेवा की सुविधा होती। आग से कुल नौ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। कुल्लू के डीसी आज घटना स्थल का दौरा करेंगे। सीएम जयराम ठाकुर ने इस अग्निकांड पर दुख व्यक्त किया हैऔर प्रभावितों को शीघ्र राहत देने के आदेश दिए हैं।
कुल्लू के मझाण गांव में आगजनी से 27 घरों में आग लगने वाली घटना अत्यंत दुःखद है।
प्रभावित परिवारों को फौरी राहत प्रदान की जा रही है, इस संबंध में हमने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दे दिए हैं।
संकट की इस घड़ी में हम प्रभावित परिवारों के साथ हैं।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) December 12, 2021
जानकारी के अनुसार कुल्लू की सैंज घाटी के गाड़पारली पंचायत के मझाण गांव में शनिवार साढ़े 11 बजे के करीब आग गई । आग लगने से देखते ही देखते आधा गांव जल कर राख हो गया। गांव में सभी लकड़ी के काष्ठकुणी शैली के मकान इसलिए आग तेजी से फैली। मौके पर चीख पुकार मची रही और लोग मदद के लिए एक.दूसरे को पुकारते रहे। पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
गांव के लोग अपने स्तर पर आगे बुझाने में जुटे रहे। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग की इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। सड़क सुविधा न होने के कारण अग्निशमन विभाग के लिए आग पर काबू पाना आसान नहीं है।उधर सूचना मिलने के बाद एसडीएम बंजार घटना स्थलके लिए रवाना हो गए हैं। गांव जाने के लिए सड़क से करीब एक घंटे का पैदल रास्ता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group